प्यार के इज़हार में , और खंज़र के वार में,
कोई फर्क नहीं होता है , इक जैसे ही होते है,
दोनों ही देते , मेरे जिगर में गहरे वो जख्म,
लहू की तासीर में दोनों, एक जैसे ही होते है,
उनका दीदार मिले, तो मने ईद का कोई जश्न ,
दुआओं में उठते है वो हाथ, हम फिर भी रोते है,
उनकी शोखियाँ, वो उनकी अदाओं का सितम,
जब वो दिखे कहीं, मियां हम खुदा के बन्दे होते है..
=====मन-वकील
कोई फर्क नहीं होता है , इक जैसे ही होते है,
दोनों ही देते , मेरे जिगर में गहरे वो जख्म,
लहू की तासीर में दोनों, एक जैसे ही होते है,
उनका दीदार मिले, तो मने ईद का कोई जश्न ,
दुआओं में उठते है वो हाथ, हम फिर भी रोते है,
उनकी शोखियाँ, वो उनकी अदाओं का सितम,
जब वो दिखे कहीं, मियां हम खुदा के बन्दे होते है..
=====मन-वकील
No comments:
Post a Comment
Thank you for providing your valuable feedback on the Blog..
A Thought:We spend almost 1000 Rupees per month on our unneeded Luxury items (cigarettes,perfumes,deodorants,hair cuts etc) but can't we spare only 600 rupees per month to educate a child???..Just think once and visit the website http://www.worldvision.in/ to contribute now!!