आज ऐसी दिल में कशिश सी हुई
पता नहीं क्यों जाग कर भी नींद है आई
जरा कोई समझे मेरे इस हालात को
सब कर के भी महंगी पड़ी निकम्माँयी ...
जिंदगी ने मोड़ लिया जीवन में प्यार की घटा छाई
पर क्यों इस प्यार ने दर्द दिया ये समझ ना आई
क्या कमी थी मुझमे यह तो कोई नहीं जनता
पर किसी को रास ना आई मेरे प्यार की गहराई !!!
मुझे है पता के लोग होते हैं बेवफा
पर फिर भी दिखी सबको मेरी बेवफाई........
चाह मैंने के ला दूँ उसके जीवन में उजियारा...
दूर करूँ अँधेरा और दिखा दू उसे जीवन सारा
प्यार होता है कठिन ये पाठ आब याद आई,
जरा कोई समझे मेरे इस हालात को
सब कर के भी महंगी पड़ी निकम्माँयी ...
===मन वकील.....
पता नहीं क्यों जाग कर भी नींद है आई
जरा कोई समझे मेरे इस हालात को
सब कर के भी महंगी पड़ी निकम्माँयी ...
जिंदगी ने मोड़ लिया जीवन में प्यार की घटा छाई
पर क्यों इस प्यार ने दर्द दिया ये समझ ना आई
क्या कमी थी मुझमे यह तो कोई नहीं जनता
पर किसी को रास ना आई मेरे प्यार की गहराई !!!
मुझे है पता के लोग होते हैं बेवफा
पर फिर भी दिखी सबको मेरी बेवफाई........
चाह मैंने के ला दूँ उसके जीवन में उजियारा...
दूर करूँ अँधेरा और दिखा दू उसे जीवन सारा
प्यार होता है कठिन ये पाठ आब याद आई,
जरा कोई समझे मेरे इस हालात को
सब कर के भी महंगी पड़ी निकम्माँयी ...
===मन वकील.....